
भाजपा के 61 वर्षीय नेता दिलीप घोष आज विवाह बंधन में बंधेंगे, रिंकू मजूमदार से आज होगी दिलीप घोष की शादी
RNE Network.
भाजपा के 61 वर्षीय बंगाल के नेता दिलीप घोष आज वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। उनकी शादी भाजपा की ही एक कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से हो रही है। शादी का समारोह दिलीप के आवास पर होगा।भाजपा नेता दिलीप घोष ने बताया कि रिंकू मजूमदार भाजपा की कार्यकर्ता है और पार्टी के एक कार्यक्रम में ही उनसे मुलाकात हुई थी। फिर मां के कहने पर वे इस उम्र में शादी के लिए तैयार हुए हैं।