Skip to main content

Rajasthan Loksabha Election : सर्वाधिक 76.5% वोटिंग बाड़मेर में, 74.4 प्रतिशत के साथ बांसवाड़ा दूसरे नंबर पर

  • प्रथम चरण की 12 सीटों पर 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ
  • द्वितीय चरण की 13 सीटों पर 65.52 फीसदी वोटिंग
  • कोटा में 71.86 प्रतिशत

RNE, NATIONAL BUREAU .

निर्वाचन विभाग ने राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग वाली 13 सीटों का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है। इस आंकड़े के मुताबिक 13 सीटों पर 65.52% वोटिंग हुई है। यहां कुल 02 करोड़ 80 लाख 51 हजार 562 में से 01 करोड़ 82 लाख 41 हजार 229 ने EVM में वोट दिया।

मुख्य निर्वाचनअधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 65.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.49 फीसदी मतदान हुआ है। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 77.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

बाड़मेर में सबसे ज्यादा 76.5% मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा है जहां 74.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोटा में भी मतदान का आंकड़ा 70 पार है। यहां 71.86% वोट पड़े हैं।

सारणी से जानिये  कहां, कितने वोट पड़े : वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत :

द्वितीय चरण

टोंक-सवाई माधोपुर: 57.13 (63.44 )

अजमेर: 60.16 (67.32 )

पाली: 57.75 (62.98 )

जोधपुर: 64.86 (68.89 )

बाड़मेर: 76.5 (73.3 )

जालोर: 63.17 (65.74 )

उदयपुर: 67.18 (70.32 )

बांसवाड़ा: 74.41 (72.9 )

चित्तौड़गढ़: 69.09 (72.39 )

राजसमंद: 58.84 (64.87 )

भीलवाड़ा: 60.74 (65.64 )

कोटा: 71.86 (70.22 )

झालावाड़-बारां: 70.02 (71.96 )

प्रथम चरण : 

गंगानगर : 67.23 (74.77)

बीकानेर : 54.58 (59.43)

चूरू : 64.24 (65.90)

झुंझुनूं : 53.65 (62.11)

सीकर : 58.46 (65.18)

जयपुर ग्रामीण : 57.67 (65.54)

जयपुर : 64.01 (68.48)

अलवर : 60.62 (67.17)

भरतपुर : 53.44 (59.11)

करौली-धौलपुर : 50.04 (55.18)

दौसा : 56.41 (61.50)

नागौर : 57.62 (62.32)

 

इन 08 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोट दिया :

महिला (पुरूष) मतदाताओं का प्रतिशत

चूरू: 63.71 (63.51)

झुंझनूं: 54.03 (51.92)

सीकर: 58.92 (56.26)

पाली: 57.25 (57.13)

जालोर: 63.35 (62.48)

उदयपुर: 68.01 (65.36)

बांसवाड़ा: 75.75 (72.05)

राजसमंद: 59.18 (57.63)

 

सभी 25 सीटों को मिलकर 62.10% मतदान : 

लोकसभा आम चुनाव-2024 में राजस्थान के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा आम चुनाव-2024 में वर्ष 2019 के मुकाबले 3 लोकसभा क्षेत्रों बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा के मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई है। इस वर्ष बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक और करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है।