Skip to main content

माघ अमावस्या पर अमृत स्नान में 7 करोड़ लोगो के पहुंचने की उम्मीद, मकर सक्रांति का रिकॉर्ड टूटेगा

  • अभी से प्रशासन जुटा उस दिन की तैयारी में
  • ड्रोन से हो रही पूरे महाकुंभ की निगरानी

RNE Network

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। माना ये जा रहा है कि आने वाले दिनों में भक्तों की यह संख्या बढ़ेगी, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गए हैं।

मकर सक्रांति पर 13 व 14 जनवरी को भी अमृत स्नान के लिए सैलाब उमड़ा था। अब 29 जनवरी को माघ अमावस्या है, अनुमान है कि इस दिन लगभग 7 करोड़ लोग स्नान के लिए पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में लोगों के आने के कारण इस बार सुरक्षा को लेकर तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। सीसीटीवी से लेकर एआइ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। 11 विशेष टेथर्ड ड्रोन से मेले की निगरानी की जा रही है।