वर्ष 1949 में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वृहद राजस्थान का किया था उद्घाटन : कन्हैया लाल
RNE, KOLAYAT .
कोलायत में 30 मार्च को 75 वा राजस्थान दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में एमजीएसयू के पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 1949 में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में एक समारोह में वृहद राजस्थान का उद्घाटन किया था। राजस्थानी भाषा और राजस्थान की विरासत यहां की परंपराओं और यहां की रीति नीति वेशभूषा और बोली पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सतपाल सिंह रावलोत, सुरेंद्र सिंह, किशन बडगुजर, कैलाश कुमावत, प्रभु राम सुथार, शिवरतन दैया, विशाल सिंह, ओमप्रकाश, रणवीर सिंह, स्वरूप सिंह, शैलेंद्र सिंह, रामचंद्र बिश्नोई, सुरेश कुमार, युधिष्ठर सिंह, लक्ष्मण सुथार, प्रभातसिंह, नरेश सुथार आदि उपस्थित थे।