Skip to main content

76th Republic Day : आरसेटी के निदेशक लक्ष्मण राम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

RNE, BIKANER.

आरसेटी परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक लक्ष्मण राम मोड़ासिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। आरसेटी के प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

अपने संबोधन में निदेशक  लक्ष्मण राम मोड़ासिया ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और संविधान निर्माताओं के योगदान को याद किया।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर मिठाइयों का वितरण किया गया और सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे अपने कार्यों से देश को प्रगति की ओर ले जाने में सहयोग करेंगे।