
चारधाम की यात्रा के लिए 5 दिन में 8 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, चार धाम आने वाले भक्तों में गजब का उत्साह, भक्ति का सैलाब
RNE Network.
उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा को लेकर देश के भक्तों में गजब का उत्साह है। अगले महीने इन चार धाम के कपाट खुलेंगे और रजिस्ट्रेशन कराने वाले भक्त ही इन धाम की यात्रा कर सकते हैं। सर्दी व पहाड़ी इलाका होने के कारण ठंड के मौसम में चारधाम के कपाट बंद हो जाते हैं।चारधाम यात्रा के लिए 21 मार्च से पंजीकरण शुरू हुआ था। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 5 दिन में 8 लाख तक पहुंच गया है। मंगलवार शाम तक यमुनोत्री के लिए 134376, गंगोत्री के लिए 138258, केदारनाथ के लिए 242038 व बदरीनाथ के लिए 224493 लोग पंजीकरण करा चुके हैं।