Skip to main content

बीकाजी 100 करोड़ लगाएगा, ओविकास सोलर 200 करोड़ का निवेश करेगा

RNE Bikaner.

जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब तक 82 निवेशकों ने जिले में 1 हजार 270 करोड़ रुपये के निवेश की मंशा जाहिर की है। इससे जिले में 4 हजार 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि जिले में सोलर, सिरेमिक, पर्यटन, एग्रो फूड, फूड, होटल एंड रिसोर्ट, कोल्ड स्टोरेज और ऊन आधारित उद्योगों से जुड़े एमओयू हुए हैं।

बीकाजी लगाएगा 100 करोड़, ओविकास सोलर करेगा 200 करोड़ का निवेश

श्रीमती गोदारा ने बताया कि निवेश इकाई विस्तार के लिए बीकाजी फूड द्वारा 100 करोड़, जयपुर की ओविक सोलर एलएलपी द्वारा सोलर क्षेत्र में 200 करोड़, जोधपुर के डॉ सुनील चाण्डक द्वारा 100 बेड़ के अस्पताल निर्माण के लिए 100 करोड़ तथा सांई वीएसएलपी बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा बायो फ्यूल उद्योग क्षेत्र में 123.33 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और अधिक निवेशकों से संपर्क किया जाएगा। जिससे बीकानेर में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो।