Skip to main content

83 इलेवन ने लायन्स क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

RNE, BIKANER.

संजय हस फाउंडेशन और डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में धनी दर खेल मैदान में खेली जा रही 40 प्लस T20 क्रिकेट लीग में आज 83 इलेवन ने लायन्स क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराकर लीग पर कब्जा कर लिया। 

आयोजक महेन्द्र पुरोहित ने बताया कि आज खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लायन्स क्रिक्रेट क्लब 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई लायन्स क्लब की ओर से विनोद चांवरिया ने 23 रनो का योगदान दिया। 83 इलेवन के केशव ने 3 और त्रिलोक व जय सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 83 इलेवन ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 83 इलेवन के सरफराज ने 21 और अंकित कोचर ने 19 रनो का योगदान दिया। 83 इलेवन के केशव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का बेस्ट बॉलर त्रिलोक तंवर को बेस्ट बैट्समन विनोद चावेरिया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट कुशाल खोड़ा को दिया गया।

समापन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री रतन सिंह मुख्य अतिथि और पॉल्यूशन विभाग के रीजनल अधिकारी श्री राजकुमार मीना व खंडेवाल फूड्स के मैनेजर कपिल शर्मा विशिष्ट अतिथि थे समारोह की अध्यक्षता श्री शक्ति रतन रंगा ने की। समारोह में प्रकाश चुरा कपिल हर्ष सुरेन्द्र पुरोहित गिरीराज पुरोहित राजकुमार जोशी शरद जोशी उपस्थित थे। कार्यकर्म का संचालन कपिल हर्ष ने किया