BIKANER POLICE की कार्रवाई: चार राज्यों का वांटेड शराब तस्कर नारायणराम को शराब से भरा ट्रक एस्काॅर्ट करते पकड़ा
- ट्रक में ईंटों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब की पेटियां
- ऑनलाइन डिवाइस मंगवाकर गाड़ी में लगाई और गाड़ी को शराब से भरे ट्रक के साथ एस्काॅर्ट करते रहे
आरएनई,बीकानेर।
बीकानेर पुलिस ने ट्रक में ईंटों के बीच भारी मात्रा में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की पेटियां बरामद की है। इसके साथ ही ट्रक को स्काॅर्पियों में एक्स्काॅर्ट कर रहा चार राज्यों का वांछित शराब तस्कर नारायण राम भी धरा गया है।हैरानी की बात यह है कि नारायणराम जिस स्काॅर्पियों गाडी को ड्राइव कर रहा था उसमें ऐसी डिवाइस लगा रखी थी कि गाड़ी के नंबरों के आधार पर पुलिस कभी पकड़ ही नहीं पाती। दरअसल उसके हाथ में एक छोटा-सा रिमोट था। इस रिमोट के जरिये वह सैकंड्स में गाड़ी की नंबर प्लेट बदल देता। ऐसे में किसी टोल नाके से गुजरते हुए गाड़ी को सीसीटीवी कैमरे में देख भी लिया जाए तो नंबरों के आधार पर पहचान नहीं हो।
इस टैक्नीक का खुलासा तस्कर नारायणराम ने पुलिस पूछताछ में किया। उसने रिमोट से गाड़ी के नंबर बदलकर बताये। पुलिस ने जब उससे इस डिवाइस के बारे में पूछा तो तस्कर बोला, यह ऑनलाइन मंगवाकर गाड़ी में लगवाई थी। उसने बाकायदास रिमोट से एक सैकंड में नंबर प्लेट बदलकर बताई तो पूछताछ करने वाली पुलिस टीम के अधिकारी भी हैरान रह गए।
बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में पकड़ी गई तस्करी :
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक ट्रेलर में अवैध शराब भरी हुई है जो पंजाब से बाप, फलौदी होते हुए गुजरात जाने की संभावना है। ऐसे मे मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल फैलाया और पूगल थाना क्षेत्र के आरडी 682 पर पुलिस ने नाकाबंदी में एक स्काॅर्पियों गाड़ी को पकड़ा जिसके नंबर टीएन 06 एडी 8442 है। पता चला कि इस गाड़ी में मौजूद ड्राइवर एक ट्रक-ट्रेलर को एस्काॅर्ट कर रहा है जिसमें शराब भरी है। इससे पूछताछ करते ही एक 18 चक्का ट्रक जीजे-08 एयू-8553 पकड़ में आ गया। यह देखने में ईंटों से भरा था। ज्योंहि ऊपर से एक-एक ईंट हटाई गई नीचे पूरा ट्रक शराब की पेटियों से भरा था। पुलिस ने शराब कब्जे मंे लेकर नारायणराम से पूछताछ की तो स्काॅर्पियों गाड़ी की नंबर प्लेट पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछने पर उसने बता दिया कि इसमें ऐसी रिमोर्ट संचालित डिवाइस लगी है जिससे नंबर प्लेट एक सैकंड में बदल जाती है। पुलिस के सामने जब उसने रिमोट का एक बटन दबाया तो नंबर प्लेट कुछ ही सैकंड में बदल गई।
ये हुए गिरफ्तार :
पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने के मामले में धोरीमन्ना बाड़मेर के डालूराम, हेमंत कुमार, स्कार्पियो चला रहे सांचैर के नारायणराम, और ट्रेलर चालक धोरीमन्ना बाड़मेर के नैनाराम को गिरफ्तार किया है।
नारायण राम के खिलाफ इतने मुकदमे :
स्काॅर्पियो चलाते गिरफ्तार हुआ नारायणराम गुजरात में सामख्याली और बनासकंठा जिलों के थानों में वांटेड है। बीकानेर के नाल और गजनेर थानों में उसके खिलाफ मुकदमे हैं। बाड़मेर के सेडवा और हनुमानगढ़ के पल्लू में भी आबकरी अधिकानियम के मुकदमे हैं जिनकी जांच चल रही है।
आईजी-एसपी से लेकर कांस्टेबल तक का टीमवर्क :
दरअसल आईजी ओमप्रकाश को मिले फीडबैक के आधार पर एसपी तेजस्विनी गौतम और एडिशनल एसपी दीपक शर्मा की देखरेख में शराब की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ करने की तैयारी हुई। पूगल थानाधिकारी के साथ कई थानों की टीमें ने मिलकर नाकाबंदी की और आखिरकार तस्कर को शराब सहित धर दबोचा। इस टीम में रेंज कार्यालय के हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, संदीप कुमार, रामप्रताप, नौरंगसिंह, मुक्ताप्रसाद थाने के ओमप्रकाश, पुलिस लाइन के हरेन्द्रसिह आदि शामिल रहे।
12 हजार में ऑनलाइन डिवाइज मंगवाई, हिसार में लगवाई :
रिमोट से नंबर प्लेट बदलने वाली डिवाइस नारायणराम के भाई ने ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से 12 हजार में मंगवाई थी। इसे हिसार में एक मिस्त्री से लगवाया। गाड़ी चला रहे और रिमोट से नंबर प्लेट बदल रहे नारायण ने बताया कि ये गाड़ी उसके भाई ने खरीदी है।