Skip to main content

9 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बंद होंगे, 9 जिलों की समाप्ति के बाद ये कार्यालय भी बंद करने का काम शुरू

RNE Bikaner.

राज्य सरकार की ओर से समाप्त किये गए 9 जिलों में खोले गए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को प्रत्याहारित करने के आदेश दिए गए हैं।माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिन 9 जिलों को समाप्त कर पूर्ववर्ती जिले में समाहित किया है, उन जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को इन कार्यालयों को समाप्त करने तथा इनमें स्वीकृत पदों को समाप्त करने को कहा है।इसके अलावा इन कार्यालयों में किराए के वाहन, टेलीफोन तथा किराए के भवन की स्वीकृतियां भी प्रत्याहारित करने के निर्देश दिए हैं। अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचौर व शाहपुरा जिलों को समाप्त कर उन्हें पूर्व जिले में समाहित कर दिया था। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को इनके विभागीय भवनों को तत्काल अधिग्रहण करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।