Movie prime

दो हजार रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट आरबीआई के पास लौटे, अब भी 6471 करोड़ के दो हजार के नोट आने बाकी

 
RNE Network भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने जानकारी सार्वजनिक की है कि 2000 रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। अब केवल 6471 करोड़ मूल्य के नोट ही जनता के पास बचे हैं। दो हजार रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट आरबीआई के पास लौटे, अब भी 6471 करोड़ के दो हजार के नोट आने बाकीआरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उस समय इनकी कुल वेल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये थी, जो 28 फरवरी 2025 तक घटकर 6471 करोड़ रुपये रह गई है। बैंकों में यह नोट जमा कराने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर 2023 तक थी। हालांकि आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में यह सुविधा अब भी जारी है। यहां नोटों को बैंक में जमा करने के लिए स्वीकार किये जाते हैं। दो हजार रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट आरबीआई के पास लौटे, अब भी 6471 करोड़ के दो हजार के नोट आने बाकी दो हजार रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट आरबीआई के पास लौटे, अब भी 6471 करोड़ के दो हजार के नोट आने बाकी दो हजार रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट आरबीआई के पास लौटे, अब भी 6471 करोड़ के दो हजार के नोट आने बाकी