Skip to main content

अर्जुनराम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने नामों की लिस्ट बनाई, अधीर रंजन चौधरी ने किया विरोध

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

खाली पड़े चुनाव आयुक्त के दो पदों पर अधिकारियों का चयन हो गया है। नये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन दोनों नामों पर सहमति हुई है। विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इन नामों की पुष्टि की है। सुखबीरसिंह संधू उत्तराखंड के चीफ सेक्रेट्री और एनएचएआई के चेयरमैन रह चुके हैं। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के वे रिटायर्ड ऑफिसर हैं जो धारा 370 हटाने का फैसला लेते वक्त गृह मंत्रालय में नियुक्त थे। वे सहकारिता मंत्रालय में  सचिव पद से रिटायर्ड हैं।अधीर रंजन चौधरी ने प्रक्रिया का विरोध कियाः
नए आयुक्त चयन करने वाल समिति के शामिल विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर चुनाव आयुक्त चयन की प्रक्रिया का विरोध किया है। उन्होंने दोनों चयनित नामों की पुष्टि की है।अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने छह नाम बताये:
चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने छह नाम सुझाये थे। अधीर रंजन चौधरी ने इन नामों की पुष्टि करते हुए बताया, सुखबीरसिंह संधू, ज्ञानेश कुमार, उत्पल कुमार सिंह, इंदीवार पांडे, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, गंगाधर राहत के नाम कमेटी को सौंपे गए थे।विरोध: 10 मिनट पहले आए छह नाम
अधीर रंजन चौधरी का कहना है, मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं। मीटिंग की औपचारिकता हुई है। मीटिंग से 10 मिनट पहले मेरे पास छह नाम आये थे। इन 10 मिनटों ईमानदारी और अनुभव जांचना मुमकिन नहीं था। कल रात को मुझे 212 लोगों की लिस्ट दी गई। मेरा अब भी मानना है कि इस प्रक्रिया में सीजेआई को शामिल होना चाहिए था।