बीकानेर में कोठारी हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट के बीच ऑटो में छूट गया था बैग
RNE, BIKANER.
एक मायूस किसान के चेहरे की आभा उस समय खिल उठी जब उसके खून पसीने की कमाई के 50 हज़ार रुपए और खोया हुआ बैग पुलिस ने उसके हाथों में थमा दिया। ज़िला पुलिस ने आज एक काबिले तारीफ़ कार्य करते हुए बिना नंबरी टैक्सी से वो बैग ढूंढ निकाला जिसे किसान टैक्सी में भूल गया था। बैग में 50 हज़ार की नगदी थी, परन्तु किसान की पहचान का कोई दस्तावेज़ मौजूद नहीं था।
ये हैं पूरा मामला
बज्जू उपखंड के गांव बिजेरी निवासी सफी पुत्र फरीदे खां ने सदर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि बुधवार दोपहर को वह कोठारी अस्पताल से टैक्सी में बैठ कर पब्लिक पार्क आया था । उसके पास एक बैग था जिसमें 50 हज़ार रुपए नगदी व कुछ घरेलू सामान था जो उस टैक्सी में छूट गया था। बैग के अन्दर उसकी कोई पहचान सम्बधित दस्तावेज नहीं है।
इस पर सदर पुलिस ने कॉन्स्टेबल अभिषेक देवडा की ड्यूटी लगाई की वे किसान की मदद करें। कॉन्स्टेबल ने सीसीटीवी कैमरे से बिना नंबरी टैक्सी की फ़ोटो लेकर पड़ताल शुरू की ओर आख़िर उस टैक्सी को चालक के घर में खड़ी हुई पाया और टैक्सी में पीछे की साइड पड़ा हुआ बैग भाई बरामद हो गया जिसे पुलिस ने आज किसान को वापिस सौंप दिया।