बीकानेर पुलिस पर आरोप : वकील की गाड़ी रोकी, पूछा-खिलेरी कहां है, थाने ले गए पीटा
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर पुलिस पर अधिवक्ताओं ने एक बड़ा आरोप लगाया है। आरोप यह है कि परिवार के साथ ऊंट उत्सव देखकर आ रहे एक अधिवक्ता की गाड़ी को रास्ते में रोका।
उससे पूछा, रामचंद्र खिलेरी कहां है? गाड़ी की तलाशी ली और मौके पर ही मारपीट करने के साथ ही थाने ले जाकर भी पीटा। अधिवक्ताओं ने अब इसे मुद्दा बनाया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीरसिंह राठौड़ ने कहा है, ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मामला क्या है:
अधिवक्ता मोहम्मद शब्बीर का कहना है मैं परिवार के साथ ऊंट उत्सव देखकर लौट रहा था। रास्ते में पुलिस ने गाड़ी रोकी। पूछा-रामचंद्र खिलेरी कहां है? मैंने कहा, कौन खिलेरी? कहा, वही जिसकी गाड़ी है। मैं बोला, यह गाड़ी मेरी हैं। मै अधिवक्ता हूं। उन्होंने बेअदबी से बात करना शुरू किया। मौके पर ही धक्कामुक्की की। गाड़ी की तलाशी ली। उसमें से कुछ नहीं मिला। थाने ले गए। वहां मारपीट की।
अधिवक्ताओं में आक्रोश:
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीरसिंह राठौड़ ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जएगा। अधिवक्ता साथी के साथ हुई इस घटना का कड़ा विरोध किया है। पुलिस को इस मामले मंे माफी मांगनी होगी नहीं तो हम सबक सिखाने को तैयार हैं।