Skip to main content

बदमाशों ने फोटो भेजकर मांगी 30 लाख़ की फिरौती

आरएनई, स्टेट ब्यूरो । 

सूबे में अपराधी इस कदर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं मानो पुलिस का कोई खौफ ही ना हो। कोटा में एक एक कोचिंग छात्रा का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और लड़की के पिता को फ़ोटो भेजकर 30 लाख़ की रंगदारी मांगी है। छात्रा मध्यप्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली है जो पिछले साल सितंबर में कोचिंग करने के लिए कोटा आई थी।

एसपी अमृत दुहन ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही हमने टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कई अहम सुराग मिल गए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

रविवार रात को हुई थी पिता से आखिरी बार बात

बालिका के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया कि सितम्बर में उन्होंने बेटी का एडमिशन विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में करवाया था। इस कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास ही एक कमरा किराये पर लिया था। उनकी बेटी यहां रह कर नीट की तैयारी कर रही थी। रविवार रात को बेटी से आखिरी बार उस समय बात हुई थी जब वह वह इंस्टीट्यूट में टेस्ट देकर आई थी।

बदमाशों ने फोटो भेजकर मांगी फिरौती

सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब रघुवीर धाकड़ के वॉट्सऐप पर बेटी के हाथ पैर और मुंह बंधे हुए का फोटो आया। इसमें फोटो भेजने वाले ने लिखा था कि अपनी बेटी को जिंदा देखना है तो तीस लाख रुपए दे दो। इसके बाद मेसेज भेजने वाले ने कॉल कर तीस लाख रुपए सोमवार शाम तक देने के लिए कहा। पैसे नहीं देने पर उन्होंने बेटी को मारने की धमकी दी। युवक ने एक बैंक अकाउंट नम्बर भी भेजा जिसमें पैसे जमा करने को कहा गया है। इस बात की जानकारी छात्रा के पिता ने कोटा पुलिस को दी। पुलिस की टीम छात्रा का पता लगाने के लिए देर रात से लगातार तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है।