शहर के तीन अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज
Mar 19, 2024, 13:40 IST
RNE, BIKANER . शहर में दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। बेखौफ चोर दिनदहाड़े वाहन चोरी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते चौबीस घंटो में तीन दुपहिया वाहन चोरी की वारदातें हो गई।
कोटगेट स्थान: डीआरएम ऑफिस कोटगेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलानी निवासी अंकित भुकर ने लिखित रिपोर्ट दी है कि उसने अपनी बाइक सेठिया क्वाटर्स, डीआरएम ऑफिस के पास खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद वापिस लौटा तो मोटरसाइकिल नदारद मिली।
नोखा स्थान: लखारा चौक नोखा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी राकेश पुत्र श्यामलाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नोखा थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। लिखित रिर्पोट में बताया है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल लखारा चौक में खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
गंगाशहर स्थान: कायम नगर गंगाशहर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शकील खान ने लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसने अपना मोटरसाइकिल घर के बाहर कायम नगर में खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। 


