नोखा विधायक सुशीला अब तक साथ नहीं दिखी, हो रही थी कई चर्चाएं
RNE, BIKANER.
बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व गहलोत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल मंगलवार को नोखा की विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी से मिलने उनके घर गए। देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी इस मौके पर मौजूद रहे। मेघवाल ने इस मुलाकात के बाद दावा किया, सुशीला रामेश्वर डूडी सहित पूरे डूडी परिवार और डूडी समर्थकों ने चुनाव में भरपूर साथ का वादा किया है। मंत्री मेघवाल का कहना है, सुशीला डूडी से लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत बातचीत हुई है। वे कांग्रेस की जीत के लिए काम कर रही है।
गौरतलब है कि सुशीला डूडी दिग्गज कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की धर्मपत्नी एवं नोखा से कांग्रेस की विधायक है। रामेश्वर डूडी लंबे समय से अस्वस्थ हैं। गोविंदराम मेघवाल और रामेश्वर डूडी के बीच राजनीतिक संबंधों के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। ऐसे में बीकानेर जिले की इकलौती कांग्रेस विधायक गोविंदराम के साथ कार्यक्रमों में नजर नहीं आने पर चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी।
एकबारगी खुद मेघवाल ने कहा भी था कि वे पूरी तरह साथ है। पति बीमार हैं इसलिए उनकी सेवा में जुटी हैं। सुशीला डूडी से मुलाकात के दौरान देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, भगवानराम डूडी, अजय डूडी, जसराम डूडी, आशुराम डूडी, शशिकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।