Skip to main content

आरोप: कांस्टेबल अनिता बिश्नोई ने एक मुकदमे में नाम हटाने की एवज मे मांगे 20 हजार

आरएनई, बीकानेर।

जिस पुलिस के जिम्मे भ्रष्टाचार रोकना है वहां भी इसका कितना बोलबाला है इसका उदाहरण गुरूवार को बीकानेर के महिला पुलिस थाने में हुई ट्रैप की एक कार्रवाई से पता चलता है। यहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक महिला कांस्टेबल अनिता बिश्नोई को मुकदमे में आरोपी का नाम हटाने की एवज में पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।

अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पारिवारिक मामले में इरफान नामक शख्स से मुकदमे में नाम हटाने के लिए पैसे मांगे गए। पहले ज्यादा पैसे मांगे लेकिन बाद में तोलमोल कर कुछ कम कर देने की बात हुई। इस बीच एसीबी को मामले की शिकायत की गई तो एंटी करप्शन ब्यूरो के एडशिनल एसपी महावीर शर्मा ने बताया कि  सीआई पिंकी गंगवाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को कांस्टेबल अनिता बिश्नोई को गिरफ्तार किया।