Skip to main content

राहुल कस्वां के साथ बलवान पूनिया का आना ही गठबंधन का संकेत था

RNE, SATE BUREAU .

राजस्थान के लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर स्थिति अब लगभग साफ होने लगी है। विधानसभा के समय तो कांग्रेस व माकपा के बीच समझौता नहीं हो सका मगर इस चुनाव में समझौता हो गया है। चूरू सीट पर राहुल कस्वां के साथ भादरा के बलवान पूनिया के आते ही इस समझौते के संकेत मिल गये थे।


कांग्रेस ने राज्य की 25 में से एक सीट माकपा को दी है। माकपा सीकर सीट पर चुनाव लड़ेगी। मगर अब भी कांग्रेस के रालोपा व आदिवासी पार्टी हम से समझौते की स्थिति साफ नहीं हुई है, जिस पर आज या कल सीडब्ल्यूसी निर्णय कर सकती है। इसी कारण नागौर, बांसवाड़ा की सीटें कांग्रेस ने होल्ड कर रखी है।