सरकारी खातों की वार्षिक क्लोजिंग को देखते हुए आरबीआई ने दिये निर्देश
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
सरकारी कामकाज से जुड़े भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालय और एजेंसी बैंकों की सभी नामित शाखाएं करदाताओं की सुविधा के लिए शनिवार ( 30 मार्च ) व रविवार ( 31 मार्च ) को सामान्य कामकाजी घंटों के दौरान अपने काउंटर खुले रखेंगे।
रिजर्व बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए सरकारी खातों की वार्षिक क्लोजिंग को देखते हुए एक बयान में कहा है कि दोनों दिनों 30 व 31 मार्च को निर्धारित समय तक इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन किया जा सकता है। करदाताओं को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एनईएफटी और आरटीजीएस प्रणाली के माध्यम से लेनदेन 31 मार्च को 24 घन्टे तक जारी रहेगा।