Skip to main content

जिन नेताओं को बीजेपी ने आक्या की वजह से निष्कासित किया आज वही बीजेपी में शामिल होने जा रहे

RNE, NETWORK .

लगातर बढ़ रहे बीजेपी का कुनबे में आज और इज़ाफा हो जायेगा हैं। बीकानेर संभाग के एक विधायक सहित राजस्थान के चार एमएलए आज बीजेपी का दामन थाम लेंगे। इसके अलावा बीजेपी से निष्कासित 17 नेता आज फिर बीजेपी में शामिल होंगे। बीकानेर संभाग की बात करें तो हनुमानगढ़ से निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल सहित।

चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या सहित, चित्तौड़गढ़ बीजेपी के बागी नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके अलावा बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत, सांचौर से निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी भी बीजेपी ज्वाइन कर करेंगे । वहीं, पूर्व सांसद व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे गोपाल सिंह ईड़वा के भी बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

निष्कासित नेता भी थामेंगे बीजेपी का दामन

बीजेपी के 17 बागी नेताओं फिर से पार्टी में शामिल गया जाएगा। जिनमें पूर्व विधायक कपासन एवं पूर्व डेयरी चेयरमैन चित्तौड़गढ़ बद्रीलाल जाट, चित्तौड़गढ़ यूआईटी के पूर्व चेयरमैन सुरेश झंवर, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुशील शर्मा, चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर, पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, भदेसर पंचायत समिति की प्रधान सुशीला कंवर आक्या, नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व मंडल महामंत्री एवं पार्षद अनिल ईनाणी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहिताश जाट, पूर्व मंडल महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व मंडल महामंत्री विश्वनाथ टाक, पूर्व मंडल महामंत्री एंव पार्षद पूरण सिंह राणा, पूर्व मंडल महामंत्री बालकिशन भोई, भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री अशोक रायका और पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर का नाम शामिल हैं। आक्या को समर्थन देने के कारण बीजेपी ने इन सभी नेताओं को पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या अब बीजेपी को समर्थन देने जा रहे।