Skip to main content

होली स्नेह मिलन में अधिवक्ताओं ने रंगारंग प्रस्तुति के साथ नशा मुक्ति का संदेश दिया

आरएनई,बीकानेर। 

होली से पूर्व अंतिम कार्य दिवस के दिन दोपहर 1:30 बजे बार एसोसिएशन बीकानेर की ओर से हर वर्ष की भांति होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, सचिव भँवरलाल बिश्नोई, उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़ जाखड़ ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की।

एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव ने गणेश वंदना सुनाई। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष महेश शर्मा ने होली के त्यौहार में नशे आदि से दूर रहने की बात कही। एडवोकेट विजय पाल चौधरी,एड.बृजेश मदान, एड.साजिद मकसूद,एड.मनीष गौड़, एडवोकेट बृजरतन व्यास, एड.प्रदीप शर्मा ,श्याम बीकानेरी, कुमार महेश आदि ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग जमा दिया।

न्यायिक अधिकारी गण भी नहीं रहे पीछे

अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश, संख्या 6 बीकानेर पवन कुमार काला ने शानदार बांसुरी वादन द्वारा समां बांधा। अपर सत्र न्यायाधीश (महिला उत्पीड़न) रश्मि आर्या ने उद्धव – गोपी संवाद पर रचना प्रस्तुत की, जिला एंव सत्र न्यायाधीश बीकानेर देवेंद्र शर्मा ने चमन संभालो.. रचना सुनाई।
लेबर कोर्ट न्यायाधीश कृष्ण स्वरूप चलाना ने गीत की प्रस्तुती दी।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण देवेंद्र शर्मा,पवन कुमार काला,महावीर महावर,रश्मि आर्य,कृष्णस्वरूप चलाना, मीनाक्षी जैन,विनिता यादव,अनुभव तिवाड़ी,ज्योति राखावत,जयश्री लम्बोरिया आदि न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्तागण गणेश चौधरी, अजय कुमार पुरोहित, जगदीश शर्मा ,रविकांत वर्मा, प्रेम प्रकाश मदान, मुमताज अली कुरैशी, ओमप्रकाश भादाणी, बृजरतन व्यास, मुमताज अली भाटी, कमल नारायण पुरोहित, ओम प्रकाश हर्ष, ओम प्रकाश शर्मा , हरिनारायण सारस्वत, घनश्याम ओझा, गोपाल पुरोहित, धर्मेंद्र वर्मा, किशन सांखला, सन्तनाथ योगी, जगदीश सेवग, राम रतन गोदारा, दाऊलाल हर्ष, मनोज भादाणी,जितेंद्र सिंह,यशपाल तंवर, मूलसिंह चौहान, हेमन्त सिंह, ऋषिकांत व्यास, जगदीश रेण, कुलदीप कडेला, जयचंद सारस्वत, तोलाराम भादू, फूलचंद चौधरी, रवि भाटी, जसपाल लेघा, विजय दीक्षित, सुनीता दीक्षित, अनिल सोनी, मांगीलाल विश्नोई, हनुमान विश्नोई, गणेश आचार्य ,वेंकट व्यास, अरुण पुरोहित, विमला सुरोलिया, गिरीराज व्यास, अतुल भटनागर, रतन सारस्वत, दीपक वर्मा, महेश पुरोहित,उमाशंकर बिस्सा,अरुण जोशी,गौरीशंकर छंगाणी, लालचंद सुथार ,मनीष व्यास,नवनीत नारायण व्यास आदि वरिष्ठ व युवा अधिवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला अधिवक्ता शिवांगी भारद्वाज ने किया।