Movie prime

70 हजार पदों पर भर्तियां, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला, कैंसर डे-केयर भी योजना में शामिल

 
पहली से आठवीं तक के सभी स्टूडेंट्स को 1000 रूपए मिलेंगे विपक्ष ने किया हंगामा, दीया बोली-महिला वित्त मंत्री से दिक्कत हो रही है हंगामे के बीच अध्यक्ष देवनानी की चेतावनी   आरएनई,स्टेट ब्यूरो। "गति प्रबल पैरों में भरी फिर क्यों रहूं दर दर खड़ा जब आज मेरे सामने है रास्ता इतना पड़ा जब तक न मंजिल पा सकूँ तब तक मुझे न विराम है चलना हमारा काम है।" शिवमंगलसिंह सुमन की इन पंक्तियों के साथ अपना बजट भाषण शुरू करने के साथ ही राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलती रही। शुरूआत में ही विपक्ष उनके हमलों से उखड़ गया। नोक-झोंक होने लगी। अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायक बोहरा को नाम लेकर आखिरी चेतावनी तक दी। 70 हजार पदों पर भर्तियां, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला, कैंसर डे-केयर भी योजना में शामिल 70 हजार पदों पर भर्तियां, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला, कैंसर डे-केयर भी योजना में शामिल यह बोली दीया कुमारी: विपक्ष को इंगित कर कहा, आपकी वजह से कर्जभार दुगुना हो चुका है। बगैर प्लानिंग आपने राजनीतिक दृष्टिकोण से काम किया, इसी का परिणाम है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रदेश विपरीत स्थिति में आ गया। भ्रष्टाचार, लचर कानून-व्यवस्था, कुशासन और तुष्टिकरण के आरोप दीयाकुमारी ने लगाये। इस पर विपक्ष की ओर से हंगामा हुआ तो बोली, अभी तो शुरूआत है, आगे-आगे देखिये होता क्या है। ये सुनने में तकलीफ क्यों हो रही है। ये सच्चाई है। इस बीच हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष, वासुदेव देवनानी ने एक सदस्य का नाम पुकारकर अंतिम चेतावनी तक दे डाली। 70 हजार पदों पर भर्तियां, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला, कैंसर डे-केयर भी योजना में शामिल डबल इंजन सरकार, सबका साथ.. दीयाकुमारी ने अपने बजट भाषण के बीच-बीच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास..बार-बार दोहराया। डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास होने का वादा किया।
  • अब तक ये घोषणाएं, प्रावधान:
  • 70 हजार पदों पर नई भर्तियां होगी।
  • 05 लाख गोपालकों को क्रेडिट कार्ड स्कीम से कर्ज दिया जाएगा।
  • 05 लाख घरों में सोलर प्लांट लगेंगे।
  • 05 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को एक लाख से ज्यादा बढाया जाएगा।
  • 50 युवाओं केा ओलंपिक के लिए ट्रेंड किया जाएगा
केजी-से पीजी तक की शिक्षा फ्री: अल्पआयवर्ग और सीमांत किसानों के बच्चों को। पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को एक हजार रूपए मिलेंगे। नौवीं से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा एक हजार। नोक-झोंक: भजनलाल, जूली, दीया, डोटासरा बजट के दौरान विपक्ष पर हमला हुआ तो विपक्ष ने भी हंगामा किया। इस पर दीयाकुमारी ने कहा, महिला वित्त मंत्री है इसलिये दिक्कत हो रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी किया महिला वित्तमंत्री को प्रोत्साहित करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले, महिला की कोई बात नहीं। केन्द्र में भी महिला बजट पढ़ती है। सब सुनते हैं। आज दिल्ली से आया हुआ बजट पढ़िये। मुख्यमंत्री भजनलाल ने शांतिधारीवाल को भी इंगित किया और कहा, आप वरिष्ठ है। आपको देखकर लोग सीखते हैं। 70 हजार पदों पर भर्तियां, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला, कैंसर डे-केयर भी योजना में शामिल