Skip to main content

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश-देशभर से बधाइयां

आरएनई, बीकानेर।

निर्विवाद पत्रकार, बेबाक वक्ता, संवेदनशील रचनाकार और देश-दुनिया में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के बड़े पैरोकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ के जन्मदिवस पर जहां प्रदेशभर से बधाइयों का तांता लगा है वहीं जोधपुर में साहित्यकारों-बुद्धिजीवियों ने विशेष आयोजन कर उनका अभिनंदन किया।

ख्यातनाम साहित्यकार अर्जुनदेव चारण की मौजूदगी में हुए अभिनंदन में ‘आशावादी’ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विविध पक्षों पर भी बात हुई। दरअसल साहित्य अकादमी दिल्ली के राजस्थानी परामर्श मंडल की ओर से जोधपुर में दो दिवसीय सम्मेलन किया जा रहा है।

आचार्य इसी सम्मेलन में शिरकत करने जोधपुर पहुंचे हैं। वहां जब प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों को जन्मदिन की जानकारी मिली तो उन्होंने एक अनौपचारिक आयोजन कर अभिनंदन किया। इस दौरान डॉ. देव कोठारी, गजेसिंह राजपुरोहित, डॉ.सुरेश सालवी, डॉ.कप्तान बोरावड़, डा जितेन्द्र साठिका, डा अमित गहलोत,  विष्णु शंकर, जगदिश, मंगराज, द्वारकादास आचार्य, आदि मौजूद रहे।

आचार्य इस कार्यक्रम में शिरकत करने दोपहर को बीकानेर से रवाना हुए। इससे पहले बीकानेर में उनके शुभचिंतकों ने बधाइयां-शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फोन पर मधु आचार्य ‘आशावादी’ को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।