बीई-बीटेक 4, 5, 6, 8 ,9 अप्रैल तथा 12 अप्रैल को बीआर्क परीक्षा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल सेशन के परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा गुरुवार को जारी कर दी गई। स्टूडेंट्स को परीक्षा शहर की जानकारी मिलने के बाद अब एडमिट कार्ड का इंतजार शुरू हो गया है। एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र व शिफ्ट की जानकारी दी जाएगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 4, 5, 6, 8 ,9 अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा प्रत्येक दिन दो परियो में होगी। बीई-बीटेक के लिए परीक्षा कुल 5 दिनों में 10 परियो में होगी। वहीं 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पारी में होगी। अभी परीक्षा तिथियों के साथ-साथ परीक्षा शहर भी जारी किए गए हैं। परीक्षा शहरों में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को उनके पहले, दूसरे एवं तीसरे प्राथमिकता के क्रम में भरे हुए विकल्प में से परीक्षा शहर आवंटित किए गए है।
स्टूडेंट्स अपने आवंटित परीक्षा शहर के अनुरूप आने-जाने की व्यवस्था कर रहे है। स्टूडेंट्स को अब अपने ओरिजनल आईडी प्रुफ, आवेदन में लगाए फोटोग्राफ को व्यवस्थित कर लेना चाहिए, क्योंकि परीक्षा केन्द्र में उन्हें एडमिट कार्ड के साथ इसे ले जाना होगा। विद्यार्थी जेईई-मेन की वेबसाइट jeemain.nta.ac.inपर दिए गए लॉगइन पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर एवं जन्म दिनांक की जानकारी भरकर एनटीए द्वारा जारी की गई इस सूचना को प्राप्त कर सकते हैं। जेईई-मेन का परिणाम आल इंडिया रैंक के साथ 25 अप्रैल को प्रस्तावित है परन्तु जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है ऐसे में जेईई-मेन का परिणाम 20 अप्रैल तक जारी करना होगा और अब अप्रैल परीक्षा 12 अप्रैल को ही समाप्त हो रही है तो परिणाम 20 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है।
लोकसभा चुनाव से जेईई एडवांस्ड की तिथि में परिवर्तन नहीं
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तिथि पर लोकसभा चुनाव से कोई असर नहीं होगा, आईआईटी मद्रास से इस सम्बन्ध में जानकारी जारी की है की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को ही होगी। लोकसभा चुनाव के चलते इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।