Bikaner 09 प्रत्याशी : बीजेपी, कांग्रेस, बसपा सहित 06 निर्दलीय, एक महिला, 30 तक नाम वापसी
आरएनई, नेटवर्क।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रथम चरण के 12 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से प्राप्त नामांकन पत्रों की 28 मार्च को संवीक्षा (जांच) की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन विधिमान्य पाए गए। 7 प्रत्याशियों के 13 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए।
दूसरी ओर बीकानेर में 09 प्रत्याशी अब तक मैदान में हैं। इनमें बीजेपी के अर्जुनराम, कांग्रेस के गोविंद राम, बसपा के खेताराम शामिल हैं। छह निर्दलीय प्रत्याशियों में एक महिला रतनी देवी शामिल हैं। इनके अलावा आत्माराम गुजराती, बाबूलाल, पुखराज नायक, गोपीचन्द मेघवाल, सत्यनारायण देवड़ा का नामांकन हैं।
जयपुर ग्रामीण में सबसे ज्यादा प्रत्याशी :
गंगानगर: 9
बीकानेर: 9
चूरू: 14
झुंझुनूं : 8
सीकर : 16
जयपुर ग्रामीण : 17
जयपुर: 14
अलवर : 10
भरतपुर: 6
करौली- धौलपुर: 4
दौसा : 7
नागौर: 10
गौरतलब है कि पहले चरण में नाम वापसी 30 मार्च तक है। ऐसे में असली चुनावी तस्वीर इसी दिन सामने आएगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।