Skip to main content

ज़मीन के बदले मिलने वाले मुआवज़े को बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

सरकार को चेतावनी देकर दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहे सैकड़ों किसानों को नोएडा महामाया फ्लाईओवर के पास रोका गया है। ये किसान दिसंबर 2023 से ज़मीन के बदले मिलने वाले मुआवज़े को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसान बीते कई हफ़्तों से नोएडा अथॉरिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।इस विरोध प्रदर्शन के कारण नोएडा से दिल्ली आने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। लोगों से इन रास्तों पर आने से बचने के लिए कहा गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाज़ीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर में ट्रैफिक जाम लगने की एडवाइज़री जारी की है।नोएडा के डीआईजी शिवहरी मीणा ने कहा, ”गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. 24 घंटे के लिए सारे बॉर्डर सील किए गए हैं। भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। निश्चित रूप से सुरक्षा पुख्ता की गई है। किसानों से भी बात की गई है। दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।