दिल का दौरा पड़ने से मौत, धीमा जहर देने का लगा था आरोप
RNE, NETWORK .
दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा पाये बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी की गुरूवार रात मौत हो गई। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी सामने आई है। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कई घंटे इलाज किया। जानकारी मिली है कि आईसीयू-सीसीयू में भी रखा लेकिन अंसारी की जान नहीं बच सकी।
कई दिनों से बीमार :
दरअसल अंसारी पिछले कुछ दिनों से बीमार था। दो-तीन दिन पहले भी उसे मेडिकल कॉलेज में दिखाया। जेल में भी डॉक्टर्स की टीम उसकी देखरेख कर रही थी। उसने खाना-पीना भी कम कर दिया था। एक दिन पहले खिचड़ी खाई थी। कुछ दिन पहले अंसारी ने आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है।
हॉस्पिटल का दावा-कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत :
दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से जुड़े हॉस्पिटल का एक बुलेटिन भी सामने आया है। इसमें कहा गया है कि रात 08ः25 बजे मुख्त्यार अंसारी पुत्र सुभान अल्लाह आकस्मिक विभाग में लाया गया था। उन्हें उल्टी की शिकायत के साथ बेहोशी की हालत में लाया गया। मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम ने तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई लेकिन कार्डिएक अरेस्ट के कारण मृत्यु हो गई।
उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सुरक्षा कड़ी :
अंसारी के परिजन लखनऊ से बांदा के लिए रवाना हुए हैं। बांदा मेडिकल कॉलेज, जेल, मथुरा, गाजीपुर सहित कई जगह सुरक्षा कड़ी की गई है।