22 मार्च से शुरु हुए आईपीएल के 17 वें सीजन में जानें अब तक का सफर
IPL 17th Season : RCB v/s KKR को छोड़कर बाकी सभी मैच मेजबान टीम ने जीते
RNE Sports Desk.
22 मार्च से शुरु हुआ क्रिकेट फीवर अपने उफान पर है और 29 मार्च 2024 तक आईपीएल के इस 17 वे सीजन में कुल 10 मैच खेले जा चुके हैं और दिलचस्प बात ये है कि कल के मैच RCB v/s KKR को छोड़कर बाकी सभी मैच मेजबान टीम ने जीते हैं।
CSK अपने अभी तक खेले गए दोनों मैच जीतकर टॉप पर है। LSG और MI अभी तक कोई मैच नही जीती है और पॉइंट्स टेबल में बॉटम पर है। बल्लेबाजी की बात करे तो इस 17 वे सीजन में विराट कोहली तीन मैच में कुल 181 रन बनाकर टॉप पर है वहीं क्लासेन व रियान पराग नम्बर 2 व 3 पर है। टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के क्लासेन के नाम है। क्लासेन ने 2 इनिंग में कुल 15 छक्के लगाए है।
गेंदबाजी में मुस्तफिजुर 6 विकेट लेकर टॉप पर है। वही हर्षित राणा व रसेल नम्बर 2 व 3 पर है। मैच नम्बर 8 जो कि SRH v/s MI के बीच खेला गया। जिसमें SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा 277 रनों का स्कोर बनाया।
आज का मुकाबला LSG v/s PBKS के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है । अभी तक हुए दस मुकाबलों में चार बार चेस करने वाली टीम व 6 बार डिफेंड करती हुई टीम जीती है।