लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी में पल्लवी पटेल की पार्टी ‘अपना दल’ और ओवैसी ने मिलाया हाथ, मिलकर लड़ेंगे चुनाव
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
लोकसभा चुनाव से पहले बड़े बड़े फेरबदल हो रहे हैं। एक ओर दल बदलने का सीज़न परवान पर है दूसरी ओर गठबंधन और तोड़जोड युद्ध स्तर पर चल रही है। दरअसल आज पल्लवी पटेल एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन कर लिया है।
बता दें कि पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) और ओवैसी की पार्टी (AIMIM) ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है। पल्लवी पटेल के साथ इस दौरान उनके पति पंकज निरंजन भी मौजूद रहे।
अखिलेश से पल्लवी पटेल की दूरी
जानकारी के अनुसार इससे पहले अखिलेश यादव के साथ सीटों पर हुई असहमति के बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि उनकी मायावती के साथ बातचीत चल रही है और वह बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब उन्होंने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की है। दरअसल पल्लवी पटेल लोकसभा चुनाव 2024 समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ना चाहती थीं। उन्हें उम्मीद थी कि इंडिया गठबंधन में बातचीत के दौरान उन्हें फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटें मिलेंगी। लेकिन अखिलेश यादव ने मिर्जापुर से अपने उम्मीदवार को उतारकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया।