Skip to main content

173 कट्टाें में 4622 किलो डोडा-पोस्त : नागौर से बीकानेर की ओर आ रहे ट्रक को श्रीबालाजी के पास पकड़ा

RNE, NETWORK .

पुलिस ने डोडा पोस्त से भरे ट्रक और तस्करों की एक गाड़ी को जब्त कर चुनावी माहौल में नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। नागौर से बीकानेर की ओर आ रहे ट्रक से श्रीबालाजी थाना इलाके में मादक पदार्थाें की बड़ी खेप पकड़ी है। श्रीबालाजी थानाधिकारी स्वागत पांड्या के मुताबिक पुलिस थाने के नाके पर एक स्विफ्ट गाड़ी को रूकवाया। इसके पीछे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक में रखा सामान तिरपाल से ढका हुआ था।


छानबीन की तो ट्रक का कंडक्टर भाग गया। पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी सवार को पकड़ लिया। तलाशी तो ट्रक में भरे हुए 173 कट्टाें में 4622.2 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने स्विफ्ट कार सवार से पूछताछ की तो पता चला कि वो मादक पदार्थ से भरे ट्रक को एस्कोर्ट कर रहे थे। पुलिस ने राकेश और शफी माेहम्मद काे गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी पांड्या ने बताया कि ट्रक में भरे हुए डोडा पोस्त की कीमत 6 करोड़ 93 लाख 33 हजार 750 रुपए है।

पुलिस ने बताया कि ये लोकसभा चुनावों के दौरान अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने दोनों आराेपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व फर्जी नंबर प्लेट प्रयोग करने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच खींवसर थाना पुलिस करेगी।