Skip to main content

वकील ने माफी का पत्र पढ़ा तो अदालत ने कहा, हमें रामदेव के वकील का माफीनामा नहीं सुनना

  • अदालत ने सरकार से भी कहा-आपने आंखें क्यों मूंदी

आरएनई, नेटवर्क।

भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि आयुर्वेद के बाबा रामदेव ने कोर्ट में पेश होकर माफी मांगी है। आचार्य बालकृष्ण ने भी इस मामले में कोर्ट से माफी मांगी है। इससे पहले वकील की ओर से माफीपत्र पढ़ने पर अदालत ने कहा, हमें रामदेव के वकील का माफीनामा नहीं सुनना। ऐसे में खुद रामदेव ने कोर्ट में पेश होकर भ्रामक विज्ञापन के लिए माफी मांगी। अदालत ने पतंजलि के एमडी बालकृष्ण और बाबा रामदेव को जवाब दाखिल करने क लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।

यूं चला घटनाक्रम:
भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई के दौरान पतंजलि आयुर्वेद के बाबा रामदेव के वकील बलवीरसिंह ने कहा, माफी मांगने के लिए बाबा रामदेव मौजूद हैं। भीड़ के कारण कोर्टरूम में नहीं आये हैं। ऐसे में अदालत ने एफेडेविट देखा तो फटकार लगाते हुए कहा, यह उचित एफेडेविट नहीं है।

इसके बाद जब वकील बलवीरसिंह ने माफीनामा पढ़ा तो कोर्ट ने कहा, आदेशों का उल्लंघन करने वाला माफी मांगता है। हमें रामदेव के वकील का माफीनामा नहीं सुनना है। कोर्ट की फटकार के बाद बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण कोर्ट में पहुंचे। बिना शर्त माफी मांगी। कोर्ट ने इस मौके पर सरकार से भी कहा, जब वे गलत विज्ञापन कर रहे थे तब आप आंखें मूंदे क्यों बैठे थे।