महंगाई की मार, देश की अधिकतर आबादी “शाकाहारी” पे
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
आश्चर्यजनक किंतु सत्य। जनवरी माह के आंकड़ों के अनुसार देश की अधिकतर आबादी जो शाकाहारी है, उसे तो महंगाई का सामना करना पड़ा है। वहीं उसके विपरीत मांसाहारी लोगों को सब कुछ सस्ता मिल रहा है। जनवरी माह में मांसाहारी थाली सस्ती हुई है।आंकड़ों के अनुसार जनवरी माह में शाकाहारी थाली की कीमत में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। शाकाहारी थाली महंगी मिलने लगी है। उसकी खास वजह है सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी। प्याज, टमाटर व सभी सब्जियों के दाम जनवरी माह में बढ़ गये, उस कारण से थाली की कीमत में वृद्धि हो गई। जबकि मांसाहारी थाली की चीजें सस्ती हुई तो 13 प्रतिशत कीमत घट गई।