Skip to main content

JAIPUR : पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने सब्जी का ठेला लगाने वाले के सिर पर बैट से वार किये, 10 घंटे से ज्यादा मामला छिपाया

RNE, NETWORK .

राजस्थान में क्रिकेट के बैट से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि हत्या का आरोपी युवक पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा है। पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी है। इससे भी बड़ी बात यह है कि हत्या के बाद भी 10 घंटे से ज्यादा समय तक मामला छिपाये रखा।

यह है मामला :

घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर के करणीविहार थाना इलाके में रजनी विहार पार्क के पास की है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज की उसके घर के पास पैदल घूम रहे मोहनलाल सिंधी से किसी बात इज कहासुनी हो गई। क्षितिज हाथ में बैट लेकर आया और मोहन के सिर पर वार करने लगा। यहां तक कि उसके पिता भी बाहर आ गए लेकिन आखिरी वार उनके सामने भी किया। ऐसे मंे मार खाने वाला युवक गिर पड़ा। इसके बाद परिवार की मदद से उसे कार में रखकर हॉस्पिटल ले गए। ले गया।

सब्जी का ठेला चलाता था मृतक :

बताया जाता है कि मृतक मोहनलाल सिंधी सब्जी का ठेला चलाता था। मूल रूप से आगरा का है और यहां पर परिवार के साथ रहता था। वह चार बहिनों का भाई और घर में इकलौता कमाने वाला था।