Skip to main content

BIKANER NEWS : बैंक में युवक के बैग से रूपए निकालती महिला कैमरे में कैद, बाद में रेलवे स्टेशन पर भी दिखी

RNE, BIKANER .

बीकानेर में महिलाओं का एक गैंग सक्रिय है जो बड़ी ही सफाई से चोरी की वारदातों को दिन-दहाड़े, भीड़भरी जगहों पर अंजाम दे रहा है। ऐसा ही एक वाकया आंबेडकर सर्किल स्थित एसबीआई बैंक में भी सामने आया है। यहां एक शख्स के बैग से डेढ़ लाख रूपए गायब हो गए।

सीसीटीवी फुटेज देखे तो हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई इसमे महिलाओं ने बड़े शातिराना अंदाज से उसे चलते हुए ही अपने बीच लिया और पीछे से एक ने पैसा गायब कर दिया। बाद में ये महिलाएं रेलवे स्टेशन पर भी सीसीटीवी फुटेज में नजर आई है। पुलिस अब पूरे जोर-शोर से इनकी तलाश में जुटी है।

मामला यह है :

कोटगेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के चौतीना कुआं इलाके में रहने वाले महेन्द्र सिंह पुत्र दुष्यंत सिंह की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वह शुक्रवार को पैसे निकालने के लिये भारतीय स्टेट बैंक अंबेडकर सर्किल ब्रांच गया हुआ था ।

समय करीब 11.40 पर उसने 4 लाख रुपये निकालकर अपने पैसे बैग मे रखे और वह बाहर निकल रहा था तभी उसके आगे व पीछे दो औरते आ गई जिससे उसे ब्रांच के बाहर निकलने मे समय लगा । इसी दौरान पीछे खड़ी औरत ने उसके बैग की चैन खोलकर 1 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिये । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो के आधार पर हो रही तलाश :

https://www.facebook.com/100092338216431/posts/335628052858466/?mibextid=rS40aB7S9Ucbxw6v

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महेन्द्रसिंह ने अपने बैग में पैसे रखे। बैग को पीठ पर लटकाया और चलने लगा। इसी बीच दो महिलाएं तेजी से चलते हुए आगे आ गई। चूंकि महेन्द्र सिंह इन दोनों के पीछे हो गए ऐसे में एक रुककर पीछे मुड़ गई और सिंह के आगे बढ़ते ही उसके पीछे हो गई। ऐसे अब महेन्द्रसिंह के आगे और पीछे एक-एक महिला थी और पीछे वाली महिला बड़ी सफाई से कमर पर लटके बैग से चलते हुए ही कुछ ही सेकंडों में रुपये पर करती हुई दिख रही थी।
बाद में काफी खोजबीन के बाद इन महिलाओं के एक सीसीटीवी फुटेज रेलवे स्टेशन से भी मिल है।