Skip to main content

कांग्रेस की समस्याएं बढ़ी , रावत ने कहा कांग्रेस सुस्त हो गई

RNE, NATIONAL BUREAU .

कांग्रेस की चुनाव के समय समस्याएं घटने के बजाय हर दिन बढ़ रही है। अब उत्तराखंड के पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिग्गज नेता हरीश रावत ने भी अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है।


कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की मची होड़ के बीच उन्होंने बयान दिया है कि कांग्रेस पार्टी बहुत सुस्त हो गई है। पर कांग्रेस से गठबंधन करने वाले लोग पार्टी को जगाने का काम कर रहे हैं। ये साथी कांग्रेस से कह रहे हैं कि उठो, जागो, लड़ो और जीतो। पाला बदलने वालों को लेकर हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थों के कारण काम करते हैं, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।