भजनलाल दोपहर को मुकाम मंदिर में दर्शन करने के बाद पहुंचेंगे सभा स्थल
आरएनई नोखा।
बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में प्रचार हेतु पंचायत समिति मुख्यालय पांचू में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
इस संबंध में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि मुख्यमंत्री कल दोपहर में 2.30 बजे मुकाम मंदिर में दर्शन करेंगे तथा उस के बाद3.00 बजे पांचू पहुचेंगे। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नोखा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार आगमन को लेकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है तथा इस अवसर पर किसान सम्मेलन में हजारों की संख्या में आमजन एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जी जान से जुटे है।
बिश्नोई ने आज पांचू पहुंचकर सभास्थल, हेलीपेड एवं वाहन पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन मे आने वाले लोगो की सुविधाओं का ध्यान रखने बाबत जिम्मेदारियां बांटी, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।
बिश्नोई ने कहा कि कल के सम्मेलन में मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी प्रत्याशी एवं केन्द्रीय कानुन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ किसान नेता रिछपाल मिर्धा तथा पार्टी के जिला अध्यक्ष जालमसिंह भाटी सहित अनेक नेतागण सम्मेलन में शिरकत करेंगे।