Skip to main content

आरएएस परीक्षा की डेट बढ़ाई,22 जनवरी को नही होगा अवकाश


आरएनई,स्टेट ब्युरो।

नवनिर्वाचित सरकार बनने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट की पहली बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की मुख्य परीक्षा की डेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। संभवत: आरएएस परीक्षा अब जून जुलाई माह में होगी। मीसा बंदियों की पेंशन शुरू करने और विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। वहीं, गहलोत सरकार के आखिरी 6 महीने में लिए गए निर्णयों का रिव्यू किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो तीन महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। कैबिनेट मीटिंग के निर्णयों की जानकारी देते हुए मिनिस्टर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 22 जनवरी को छुट्टी नहीं होगी।

चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) में करीब एक घंटे चली मीटिंग से पहले पूजा-पाठ और स्वस्ति वाचन हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को तिलक लगाया गया। सचिवालय मंदिर के पुजारी ने कहा कि उन्होंने 33 साल में पहली बार देखा है कि किसी मीटिंग से पहले पूजा-पाठ कराया गया हो। सरकार गठन के 34 दिन बाद पहली बार कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई थी।

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए निर्णय

  • गहलोत सरकार के अंतिम 6 महीनों में लिए गए नीतिगत फैसलों के रिव्यू के लिए भी कैबिनेट की बैठक में रिव्यू कमेटी गठन करने का फैसला। तीन महीने में जांच कर सौंपी जाएगी रिपोर्ट।
  • कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर से मीसा बंदियों की पेंशन शुरू करने को मंजूरी। भजनलाल कैबिनेट ने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट का मानना है कि इससे विभागीय कार्यों को समय पर पूरा किया जा सकता है।
  • गहलोत सरकार ने भी अपने घोषणा पत्र को कैबिनेट की पहली बैठक में रखवा कर उसे सरकारी दस्तावेज घोषित करवाया था। इसी तरह भजनलाल शर्मा की कैबिनेट ने भी संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज घोषित किया है।
  • एक परिवार को सब्सिडी पर हर महीने एक सिलेंडर दिया जाएगा।
  • अन्नपूर्णा रसोई में 6 जनवरी से परिवर्तन। 450 ग्राम भोजन की जगह अब बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। चपाती, दाल, सब्जी और मिलेट्स को शामिल किया गया है। पहले थाली 25 रुपए की होती थी, उसे बढ़ाकर 30 रुपए की गई है, इसमें 22 रुपए सरकार देगी।