Skip to main content

स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा की टीम ने की तहकीकात

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान के चर्चित गोगामेड़ी हत्याकांड के तार विदेश बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़ने के साक्ष्य मिले हैं। इसी तहकीकात की कड़ी में स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा की टीम गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची और इस संबंध में रोहित के परिजनों से पूछताछ की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी हत्याकांड का पूरा तानाबाना बुनने वाले अशोक कुमार के घर से कई पिस्तौल व गोलियां बरामद की गई थी।

पूछताछ में अशोक और गैंगस्टर रोहित गोदारा के संबंधों की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली और गोगामेड़ी की हत्या में उसकी संदिग्ध भूमिका सामने आई। हरियाणा एसटीएफ की टीम इसी को जोड़कर तफ़्तीश कर रही है कि क्या गोगामेड़ी हत्याकांड का गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी कोई ताल्लुकात है या नहीं ?

क्या एक हो गया लौरेंस और गोदारा गुट ?

सूत्रों की माने तो सलाखों में बंद लौरेंस विश्नोई के आपराधिक संबंध सीमा पार से भी पाए जाने प्रमाणित पाए गए हैं। ऐसे में जांच एजेंसियों को अंदेशा है की अपने अपराध जगत के विस्तार के लिए लौरेंस विश्नोई अपने गुट में कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा को भी शामिल कर सकता है।

परिजनों को नोटिस

जानकारी के अनुसार कल दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के परिजनों को इस बात का नोटिस देकर पाबंद दिया है कि यदि भविष्य में रोहित घर पर अथवा रिश्तेदारों में कॉल के माध्यम से संपर्क करता है तो उसकी तत्काल सूचना सबंधित पुलिस थाने को देनी होगी। पूरे घटनाक्रम से एक बात तो साफ़ हो गई है की रोहित गोदारा पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।

अब तक 9 गिरफ्तार

चर्चित गोगामेड़ी हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पांच दिसंबर 2023 को राजस्थान के जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान हत्यारों के साथ आए एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। इसमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया। 11 दिसंबर को इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।