Skip to main content

मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक

आरएनई,बीकानेर।

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत रविवार को बज्जू में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता बज्जू के विकास अधिकारी महावीर सिह ने की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता के अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पीने का पानी और बैठने के लिए छायादार जगह की व्यवस्था होनी आवश्यक है। प्रत्येक मतदाता को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बीएलओ के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर आगामी सतरंगी सप्ताह के दौरान अधिकाधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित कर उन क्षेत्रों में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने वोट डालने के लिए मतदाता पहचान कार्ड के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों की सरल जानकारी भी आम मतदाताओं को बताए ताकि वे निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

इससे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा तथा सुनील जोशी ने सी-विजिल ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी देने की प्रक्रिया बैनर के माध्यम से सबके साथ साझा की तथा वोटर हेल्प ऐप के माध्यम से मतदाता से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया। परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों ने अपने विचारों, संदेशों और नारों के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त कर अभियान के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में मौजूद कर्मचारियों ने वोटर हेल्प ऐप, सी-विजिल ऐप भी अपने मोबाइल में डाउनलोड किए। बैठक में बज्जू के अतिरिक्त विकास अधिकारी अर्जुन दान बिट्टू, सहायक विकास अधिकारी सोहन राम तथा मुख्य ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. रामगोपाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।