लोकसभा आम चुनाव : जिले में कुल 100 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए
आरएनई, बीकानेर।
लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर नियुक्त होने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि तथा सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ भगत, व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक अजीत कुमार और अंकुश एस. की मौजूदगी में कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दूली चंद मीणा ने बताया कि जिले में कुल 100 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
इनमें 77 एक्टिव तथा 23 रिजर्व माइक्रो ऑब्जर्वर हैं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला के 16, बीकानेर पश्चिम के लिए 2, बीकानेर पूर्व के लिए 13, कोलायत के लिए 14, लूणकरणसर के लिए 12, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 1 और नोखा के लिए 19 एक्टिव माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। इस दौरान नियुक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी प्रतिभा देवठिया, सह प्रभारी संकल्प शर्मा, डॉ. जयदीप दोगने आदि मौजूद रहे।