महिलाओं ने किया लोक नृत्य, मतदान की रंगोली सजाई लिया मतदान का संकल्प
आरएनई, बीकानेर।
मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को पांचू में पंचायत समिति स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाओं ने लोकगीतों की समधुर स्वरलहरियां पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया। मतदान की रंगोली सजाई और मतदान का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता विकास अधिकारी जसवंत बिश्नोई ने की। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण भी मतदान के प्रति जागरुक हों और अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित 21 विभागों के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर तक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दस दिनों में इनमें और अधिक गति लाई जाएगी और प्रयास होगा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के महत्व के बारे में बताया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर 10 अप्रैल से सतरंगी सप्ताह आयोजित होगा।
इस दौरान प्रतिदिन जागरुकता के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समस्त व्यवस्थाएं रहें और मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, इसके मद्देनजर कार्यवाही की जा रही है। स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर मिश्रा में विभिन्न मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया और कहा कि गत लोकसभा चुनावों में न्यून मतदान वाले केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सुनील जोशी ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की पहल पर पंचायत समिति स्तरीय बैठकें आयोजित हो रही हैं, इनका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर तक मतदान के प्रति माहौल तैयार करना है। इस दौरान प्रतिभागियों ने सेल्फी भी ली। बैठक में पांचू के सहायक विकास अधिकारी श्रवण कुमार, प्रगति प्रसार अधिकारी धर्मवीर कुमावत, कृषि अधिकारी अनिरुद्ध बिश्नोई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नंदकिशोर, महिला बाल विकास अधिकारी मंजू सोनी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।