Movie prime

KARAULI NEWS : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवकों के शव उन्ही के घरों में मिले

 
RNE, NETWORK. राजस्थान में निरंतर बढ़ रहे अपराध के मामलों के चलते दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की इस वारदात के बाद बवाल मच गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगाकर वहां धरना शुरू कर दिया है। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। KARAULI NEWS : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवकों के शव उन्ही के घरों में मिले घटना करौली जिले के टोडाभीम थाना इलाके की है जहा दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों युवकों के शव मंगलवार को सुबह उनके घरों में पड़े मिले। शव देखकर परिजन सन्न रह गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। हत्या की इस वारदात को अंजाम सोमवार देर रात को दिया गया बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा है। KARAULI NEWS : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवकों के शव उन्ही के घरों में मिले पुलिस का है ये कहना पुलिस के अनुसार डबल मर्डर की इस वारदात में डोरवाली निवासी बलराम मीना और जौंल निवासी रामकेश मीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को सुबह उनके शव उनके घरों पड़े मिले। शव देखकर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। डबल मर्डर की यह खबर आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई और वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वहां से उठवाया। KARAULI NEWS : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवकों के शव उन्ही के घरों में मिले अस्पताल में ग्रामीणों का जमावड़ा पुलिस ने शवों को टोडाभीम के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उसके बाद अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। युवकों के परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। उन्होंने जौंल निवासी जगदीश उर्फ लौहड़े मीना पर आरोप लगाए हैं। युवकों के परिजन और ग्रामीण आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए हैं। पुलिस ने उनको समझाइश का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें। KARAULI NEWS : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवकों के शव उन्ही के घरों में मिले KARAULI NEWS : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवकों के शव उन्ही के घरों में मिले KARAULI NEWS : दो युवकों की गोली मारकर हत्या, दोनों युवकों के शव उन्ही के घरों में मिले