Skip to main content

जनता की बदौलत ही बीकानेर की पैरवी देश की सबसे बड़ी पंचायत में कर रहा हूं-अर्जुनराम

आरएनई,बीकानेर।   

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को सुरपुरा,सलूण्डिया,अणखीसर,धुपालिया,जैसलसर,मैनसर,बग्नेऊ,गजसुखदेसर क्षेत्र का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मेघवाल ने कहा कि हमारा परिवार कमल परिवार की सोच के साथ हम सभी को देश के विकास में भागीदार बनना है। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की बदौलत ही आज मैं बीकानेर की पैरवी देश की सबसे बड़ी पंचायत में कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से तीन बार क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है। जनता के उत्साह और स्नेह को देखकर लगता है कि इस बार जनता ओर अधिक प्यार मतों के रूप में मुझे देकर संसद भेजेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूरज अस्त हो रहा है।

कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। जबकि भाजपा और मोदी ने देश की जनता के साथ किया प्रत्येक वादा निभाया है। इससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है।पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। प्रदेश की जनता ने राजस्थान में भाजपा को बहुमत दिलाया है। अब डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताएं, जिससे विकास का यह क्रम बरकरार रह सके। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कमल के निशान के आगे बटन दबाकर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाएं।

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप,बनवारीलाल,धनारामजाखड़,आत्माराम,गोपीराम,सोहनराम,जयसुखराम,मनीसिंह,अमरसिंह,मनेराम शर्मा,पूनमचंद,भंवरलाल,जेठाराम गेदर,करणीसिंह,विक्रम सिंह सहित गांवों के मौजिज लोग,पार्टी पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।