Skip to main content

राजस्थान में फर्जी डिग्री-सर्टिफिकेट के मामले में 338 अभ्यर्थियों पर आजीवन प्रतिबंध

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान में फर्जी डिग्री-सर्टिफिकेट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश के 338 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री-सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी सेवा हासिल कर ली। जांच में दोषी साबित पाए जाने पर इन पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कड़ा एक्शन लिया है।

जानकारी के अनुसार बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं और इनकी सूची वेबसाइट पर जारी की है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार पीटीआइ भर्ती 2018 में 140, लैब असिस्टेंट 2018 में 28, कृषि पर्यवेक्षक 2018 में सात, वुमन सुपरवाइजर 2018 में पांच, एलडीसी ग्रेड सेकंड में चार, ग्राम सेवक होस्टल सुपरवाइजर में एक, लाइब्रेरियन 2018 में आठ, फॉरेस्ट गार्ड 2022 में दो, एनटीटी 2018 में 92, सीनियर टीचर आरपीएससी 2022 में 46 अभ्यर्थियों को डीबार किया गया है। भविष्य में इन सभी अभ्यर्थियों को बोर्ड की किसी भी भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा।