Skip to main content

21 पार्षदों, 8 पूर्व पार्षद, 7 पचांयत समिति सदस्यों ने छोड़ी कांग्रेस

  • नागौर में कांग्रेस को बड़ा झटका

RNE, NETWORK.

लोकसभा चुनावों की दृष्टि से आज कांग्रेस को नागौर और बाड़मेर में बड़ा झटका लगा है । बाड़मेर में यहां पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल बीजेपी में शामिल हो गए वहीं नागौर में 400 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने सामूहिक रूप से तैयार पत्र देकर कांग्रेस को सोचने पर विवश कर दिया है।

आज हनुमान बेनीवाल के सामने खींवसर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले तेजपाल मिर्धा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस छोड़ दी है। सामूहिक रूप से इन्होंने त्यागपत्र दिया है। नागौर की सियासत में एक तरीके से यह बड़ा राजनीतिक धमाका भी आज देखने को मिला है। तेजपाल मिर्धा ने कांग्रेस की टिकट पर खींवसर से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

आज तेजपाल मिर्धा के आह्वान पर कुचेरा नगर पालिका के 21 पार्षदों, 8 पूर्व पार्षद, 07 पचांयत समिति सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। साथ ही करीब 400 पदाधिकारीयों ने भी इस्तीफा दिया है। इनमें एक ब्लॉक अध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, 24 महासचिव, 22 सचिव, 12 सहसचिव, 30 कार्यकारणी सदस्य, 264 बूथ अध्यक्ष, 01 एनएसयूआई, 01 यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शामिल है। इन सभी ने तेजपाल मिर्धा को कांग्रेस से निष्कासित करने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ी है।