Skip to main content

SHRI DUNGARGARH : फ़िर जला किसान का आशियाना

RNE, BIKANER .

अचानक लगी आग से किसान का झोपड़ा जलकर राख हो गया। झोपडे में अनाज, जरूरी दस्तावेज और नगदी सहित गृहस्थी का तमाम सामान जलकर राख हो गया । घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोमासर की अगुणी रोही की है ।

श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले 9 दिनों में यह आगजनी की तीसरी घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काश्तकार हड़मानराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल की ढाणी में कल शाम क़रीब 4 बजे अचानक आग लग गई।

आग लगने से 5 क्विंटल गेंहू, 2 क्विटंल बाजरी, बर्तन, बिस्तर, कपड़े सहित श्रमिकों को देने के लिए रखी नगदी भी जलकर राख हो गई। दूर दूर तक आग की लपटें उठती देख आस पास के खेतों से भी लोग पहुंचे व आग पर काबू पाने की कोशिश की परन्तु देखते ही देखते आग ने झोपड़े को अपने आगोश में ले लिया।

सूचना के बाद मोमासर पुलिस चौकी से आई पुलिस की टीम ने मौका मुआयना किया। इस घटना के संबंध में पटवारी को भी सूचना दी गई है और प्रशासन से भी मदद की अपील की गई है। गौरतलब है की इससे पूर्व लाखासर सहित एक अन्य ढाणी में भी आग लगने से किसान की गृहस्थी का तमाम सामान जलकर राख हो गया था।