Skip to main content

अमेठी से पिछली बार राहुल को मिली थी हार, इस बार काँग्रेस कर रही विचार

RNE, NATIONAL BUREAU.

उत्तर प्रदेश की गांधी परिवार की परंपरागत सीटों रायबरेली, अमेठी व प्रयागराज को लेकर कांग्रेस ने अभी भी सस्पेंस बनाया हुआ है। इन सीटों के लिए अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किये है। यूपी में सपा व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस के हिस्से में 19 सीटें आयी है जिनमें ये तीनों सीटें भी शामिल है। अमेठी से पिछली बार राहुल गांधी चुनाव हार गये थे। इस सीट पर पुनः दावेदारी पर फैसला वायनाड सीट पर मतदान के बाद होता लग रहा है। वायनाड में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

माना जा रहा है कि वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल के वहां मतदान से पहले अमेठी से प्रत्याशी बनने पर वहां के समीकरण प्रभावित हो सकते हैं। इसी कारण कांग्रेस ने अभी तक अमेठी, रायबरेली व प्रयागराज के लिए उम्मीदवारों पर सस्पेंस बनाया हुआ है।