Skip to main content

जबरदस्त-बंदोबस्त: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, हिमाचल आर्म्ड फोर्स, आरएसी के साथ बीकानेर पुलिस सड़कों पर उतरी

मनोज आचार्य की रिपोर्ट

आरएनई, बीकानेर।

याद रहें 19 अप्रैल 2024 का दिन। सुबह सात से शाम को छह बजे तक वोटिंग। मतलब यह कि इस दिन 11 घंटे वोटिंग चलेगी। सभी मतदाता पूरी शांति से अपने विवेक के अनुसार वोटिंग कर सके इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर तमाम इंतजाम किये हैं। इन इंतजामों में कोई व्यवधान पैदा न कर सके। मतदाता को डरा, लुभा न सके इसके लिए पुलिस ने भी जबरदस्त बंदोबस्त किया है। इन बंदोबस्त की एक झलक सोमवार को बीकानेर की सड़कों पर निकले फ्लैग मार्च में नजर आई।

कलेक्ट्रेट से फ्लैग मार्च रवानगी के मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ), हिमाचल आर्म्ड पुलिस फोर्स, आरएसी के साथ ही बीकानेर पुलिस की टीम चुनावी बंदोबस्त में जुटी है। बीकानेर में 19 अप्रैल को मतदान होना है। सुबह सात से शाम को छह बजे तक वोटिंग चलेगी।

बीकानेर पुलिस-प्रशासन की यही कोशिश रहेगी कि हम ऐसा भयमुक्त वातावरण मतदाता को दें जिससे वह निष्पक्ष मतदान कर सकें। हम चुनाव आयोग की गाइड लाइन की पूरी तरह पालना करते हुए सभी इंतजाम कर रहे हैं।

कलेक्ट्रेट से रवाना हुआ फ्लैग मार्च सार्दुलसिंह सर्किल, महात्मा गांधी मार्ग, रतनबिहारी पार्क सहित कोटगेट थाना इलाके में घूमा।