निदेशालय ने परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी किया
RNE, BIKANER .
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर जारी कर दिये हैं। परीक्षा 30 अप्रैल से आरम्भ होगी। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने सभी संस्था प्रधानों व पीईईओ को विद्यालय लॉगिंग से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
ये परीक्षा 30 अप्रैल से 4 मई तक चलेगी। प्रदेश के 18 हजार 954 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा होगी। परीक्षा में राज्य के 14 लाख 60 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत है। निदेशालय ने परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।
30 अप्रैल को अंग्रेजी, 1 मई को हिंदी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन था 4 मई को विशेष विषय संस्कृत, उर्दू व सिंधी विषय की परीक्षा होगी।